हालात

मोदी के मंत्री संजीव बालियान की अखिलेश यादव को धमकी, कहा- NPR फॉर्म नहीं भरा तो चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर के लिए नामांकन नहीं करेंगे। विपक्ष के अन्य नेता भी यही दावा कर रहे हैं। अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया तो आपको चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अगर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) प्रक्रिया का पालन नहीं करते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा था कि वह एनपीआर के फॉर्म नहीं भरकर एनपीआर को चुनौती देंगे।

Published: undefined

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लिए समर्थन लेने सहारनपुर आए बालियान ने कहा, “एनपीआर के बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। भारत क्या धर्मशाला है, जहां आने-जाने और रहने की इच्छा रखने वालों का कोई आंकड़ा न हो? क्या समस्या है? अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर के लिए नामांकन नहीं करेंगे। विपक्ष के अन्य नेता भी यही दावा कर रहे हैं। अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया तो आपको चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा।”

Published: undefined

मंत्री ने आगे कहा, “मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और योगी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) राज में कानून का राज है। संकट पैदा करने वालों से उसी प्रकार निपटा जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं आएगी, क्योंकि उन्होंने 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे और 2014-15 में सहारनपुर दंगे कराए। उन्होंने कहा, "अराजकता पैदा करने वाले व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे।”

Published: undefined

इससे पहले मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के एक बयान से विवाद पैदा हो गया था, जब उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को भी ऐसे कानून बनाकर भारत में खुद को सताया हुआ महसूस करने वाले मुसलमानों को नागरिकता देनी चाहिए।

सैनी ने कहा था, “सीएए और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) देश के हित में हैं। पाकिस्तान में हिंदू और सिख कई दशकों से अत्याचार सह रहे हैं, और हम उन्हें आश्रय दे रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान को भी मुस्लिमों के लिए ऐसा कानून बनाना चाहिए।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined