लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में आदर्श आचर संहिता लागू है। पीएम मोदी के मंत्री खुलेआम आदर्श आचर संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। आचर संहिता के उल्लंघन का ताजा मामला बिहार के बक्सर में सामने आया है। यहां पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया, और जब एसडीएम उन्हें रोकने पहुंचे तो मंत्रीजी ने एसडीएम को सभी के सामने डांट लगा दी। यह मामला 30 मार्च की रात का है।
अश्विनी कुमार चौबे का काफिला बक्कर से गुजर रहा था। इस काफिले में चुनाव आयोग के नियमों के हिसाब से ज्यादा गाड़ियां थीं। जैसे ही यह खबर एसडीएम को लगी, उन्होंने चैबे के काफिले को रोका। काफिले को रोकन पर मंत्रीजी आगबबूला हो गए। गाड़ी से निकले और उन्होंने एसडीएम को सभी के सामने डांट लगानी शुरू कर दी। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एसडीएम केके उपाध्याय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की गाड़ी को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मंत्री गाड़ी से निकले और उन्होंने एसडीएम को डांटते हुए कहा किसके आदेश पर गाड़ी रोक रहे हो। एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है। एसडीएम के इतना कहते ही मंत्रीजी भड़क गए और हंगामा करने लगे। वीडियो में मंत्रीजी कह रहे हैं, मुझे गिरफ्तार करोगे, लो गिरफ्तार करो। एसडीएम के साथ बदतमीजी करने बाद वे गाड़ी में बैठे और चलते बने।
Published: 31 Mar 2019, 9:22 AM IST
मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के साथ वीडियो में उनके समर्थक भी एसडीएम पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि एसडीएम के रोकने के बावजूद मंत्रीजी नहीं रुके। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, और उसी काफिले के साथ वे आगे निकल गए। जब कि नियमों के मुतबाकि, उन्हें काफिले से गाड़ियों की संख्या कम कर करनी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Published: 31 Mar 2019, 9:22 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Mar 2019, 9:22 AM IST