हालात

देश में CAA पर मचे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंचा UNHRC, भारत ने जताया विरोध, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने मंगलवार को ऐतराज जताया  है। उन्होंने कि यह भारत का आंतरिक मामला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में सीएए के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के उच्चायुक्त ने सीएए के खिलाफ भारत के सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है। जिस पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है।

Published: undefined

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार कहा, “जेनेवा में मौजूद हमारे मिशन को सोमवार को जानकारी मिली है कि संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स कमिश्नर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर एक याचिका दायर की गई है।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “हमारा स्पष्ट रूप से यह मानना है कि भारत की संप्रभुता से जुड़े मुद्दों पर किसी विदेशी पक्ष का कोई अधिकार नहीं बनता है।” रवीश कुमार ने कहा कि भारत का रुख स्पष्ट है कि सीएए संवैधानिक रूप से वैध है और संवैधानिक मूल्यों का अनुपालन करता है।

Published: undefined

बता दें कि अमेरिका, चीन, पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों ने बीते दिनों नागरिकता संशोधन एक्ट और उसको लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी थी। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा था, “ईरान भारतीय मुसलमानों के खिलाफ संगठित हिंसा की निंदा करता है। सदियों से ईरान भारत का दोस्त रहा है। हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और उनके साथ कोई अन्याय न होने दें। शांतिपूर्ण संवाद और कानून में ही आगे का रास्ता निहित है।” इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि एजेंसियां हिंसा को रोकने और सामान्य स्थिति बनाने और फिर से भरोसा कायम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में करीब तीन महीने से प्रदर्शन जारी है। यहां पर महिलाएं धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई हैं। बीते दिनों में दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा में करीब 47 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल है। इस हिंसा की चपेट उत्तर दिल्ली के कई इलाके रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया