हालात

संसद में संग्राम! लोकसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार के जवाब से थे नाखुश

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार के जवाब पर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू किया, जिसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस और लेफ्ट के सांसदों ने लोक सभा से वॉकआउट कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दलों ने गुरुवार को लोक सभा से वॉकआउट कर दिया। गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान लोक सभा सांसद के. मुरलीधरन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवंबर 2020 और नवंबर 2022 के बीच कच्चे तेल की भारतीय बास्केट की कीमत में 102 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी हुई है जबकि इसकी तुलना में इसी अवधि के दौरान भारत में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में केवल 18.95 प्रतिशत और 26.5 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने भारत में दुनिया के अन्य देशों की तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी होने का दावा करते हुए कहा कि अमेरिका में तो 144.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Published: undefined

पेट्रोलियम मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दलों के सांसदों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया। इसके बाद विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पुरी ने कहा कि आम आदमी को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने 21 नवंबर 2021 और 22 मई 2022 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क में दो बार कमी की।

BJP शासित राज्यों के साथ-साथ अन्य कई राज्यों ने भी वैट की दरों को कम कर जनता को राहत देने का काम किया लेकिन पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलगांना, झारखंड, आंध्र प्रदेश और केरल की राज्य सरकारों ने जनता को राहत देने के लिए वैट की दरों में कोई कमी नहीं की।

पेट्रोलियम मंत्री के इस जवाब पर विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस और लेफ्ट के सांसदों ने लोक सभा से वॉकआउट कर दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया