कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। दुनिया भर अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से बड़ा बयान आया है। संयुक्त राष्ट्र कहा है कि अब सिर्फ एक वैक्सीन ही दुनिया को सामान्य पटरी पर ला सकती है।
Published: 16 Apr 2020, 12:06 PM IST
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुतेरस ने कोरोना महामारी पर बोलते हुए कहा कि कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में अगर दुनिया वापस पटरी पर आती है तो वह एक वैक्सीन की वजह से ही आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द कोरोना वायरस को लेकर दवाई तैयार होती है, तो दुनिया के लिए बेहतर होगा।
Published: 16 Apr 2020, 12:06 PM IST
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, “उन्हें उम्मीद है कि इस साल के खत्म होने से पहले दुनिया में शानदार वैक्सीन तैयार हो पाएगी।” गुतेरस ने अपील की कि दुनिया को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने में एकजुट होना होगा, सभी देश मिलें और साथ में काम करें। संयुक्त राष्ट्र की ओर से 25 मार्च को 2 बिलियन डॉलर जुटाने की अपील की गई थी, ताकि कोरोना महामारी से निपटा जा सके लेकिन अभी तक इसका 20 फीसदी हिस्सा ही इकट्ठा हो पाया है।
Published: 16 Apr 2020, 12:06 PM IST
बता दें कि दुनिया भर में 16 अप्रैल की सुबह तक कोरोना वायरस के आंकड़े 20 लाख के पार कर चुके हैं, जबकि 1 लाख 30 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं, यहां 6 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं जबकि 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में अब तक 414 की मौत, मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, जानें किस राज्य में कैसे हैं हालात
Published: 16 Apr 2020, 12:06 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Apr 2020, 12:06 PM IST