हालात

उज्जैन: महाकालेश्‍वर मंदिर में भस्म आरती के बीच हंगामा, जमकर हुई मारपीट, फर्जी एंट्री कराने का आरोप

मंदिर प्रशासन ने हाल ही में श्रद्धालुओं के सुचारू प्रवेश के लिए आरएफआईडी बैंड सिस्टम लागू किया है, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। लेकिन, अब जिस तरह से अवैध एंट्री का मामला प्रकाश में आया है।

महाकालेश्‍वर मंदिर में भस्म आरती के बीच हंगामा
महाकालेश्‍वर मंदिर में भस्म आरती के बीच हंगामा ians

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हंगामा हो गया। कोर्ट से दर्शन के लिए आए दो कर्मचारी अवैध तरीके से मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इसका मंदिर के कर्मचारियों ने विरोध किया। तभी दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इससे मंदिर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। भक्तों ने बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे भस्म आरती की प्रक्रिया संपन्न की, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। 

Published: undefined

मंदिर के कर्मचारी ओम योगी ने दावा किया है कि 22 नवंबर सुबह तीन बजे कोर्ट के कर्मचारी मोहन अजमेरी और सोनू जाटवा मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दरअसल, 19 लोगों को बिना आरएफआईडी बैंड के मंदिर के अंदर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

इस बीच, जब उन्हें रोका गया, तभी विवाद शुरू हो गया। इसके बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया।

Published: undefined

मंदिर प्रशासन ने हाल ही में श्रद्धालुओं के सुचारू प्रवेश के लिए आरएफआईडी बैंड सिस्टम लागू किया है, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। लेकिन, अब जिस तरह से अवैध एंट्री का मामला प्रकाश में आया है, उसके बाद से मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले की विधिवत जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Published: undefined

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए एक बार में महज 10 लोगों को ही दर्शन की इजाजत थी। लेकिन, 19 लोगों को अंदर ले जाया गया। इसके बाद दोनों के पक्षों के मारपीट की स्थिति पैदा हो गई।

Published: undefined

 उल्लेखनीय है कि तीन-चार महीने पहले महाकाल मंदिर के एक सुरक्षाकर्मी ने कुछ लोगों को अवैध तरीके से भस्म आरती में शामिल कराने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया