महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्यभार संभालने के बाद ऐलान किया है कि उनकी सरकार ने मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बन रहे कार शेड का काम रोकने के आदेश दे दिए हैं। पत्रकारों से खुद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम जारी रहेगा, लेकिन अब एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। सीएम ठाकरे ने कहा कि, “मैंने आज आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया है। मेट्रो का काम नहीं रुकेगा लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा।“
Published: undefined
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “मैं पहली बार मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में आया हूं। मैंने यहां सिर्फ सचिवों के साथ बैठक की और एक-दूसरे से परिचय किया। मैंने उनसे करदाताओं के पैसे का सबसे अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए कहा है, जनता का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए।“ ठाकरे ने कहा कि “प्रदेश में मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जो मुंबई शहर में पैदा हुआ। यह बात मेरे दिमाग में चल रही है कि मैं अपने इस शहर के लिए क्या कुछ कर सकता हूं।“
Published: undefined
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाल उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि वे अप्रत्याशित रूप से सीएम बन गए हैं। ऐसे में अब जब जिम्मेदारी आ गई है, और मैं इसे स्वीकार नहीं करता तो मुझे बालासाहेब ठाकरे का 'नालायक' पुत्र कहा जाता।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined