टीवी के शुरुआती दौर में प्रसारित हुए चर्चित टेलीविजन शो 'उड़ान' में आईपीएस अधिकारी की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री और निर्देशक कविता चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से अमृतसर में निधन हो गया। उड़ान में उनकी भूमिका ने लाखों महिलाओं को पुलिस बल में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। शो में उनके सह कलाकार शेखर कपूर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Published: undefined
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह लंबे समय से खराब सेहत से जूझ रही थीं।
Published: undefined
टेलीविजन शो 'उड़ान'1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। यह शो कविता चौधरी की बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं। सीरियल उड़ान को कविता चौधरी ने खुद ही लिखा और निर्देशित किया था और साथ ही खुद ही इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।
Published: undefined
कविता चौधरी ने बहुत सारी युवा महिलाओं को प्रेरित किया क्योंकि उस समय पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम था। 'उड़ान' ने काफी लोकप्रियता हासिल की और उन्हें घर-घर में मशहूर नाम बना दिया। यह शो कोविड-19 महामारी के दौरान दूरदर्शन पर एक बार फिर से प्रसारित किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined