हालात

कर्नाटक में ITBP कैंप से दो एके-47 राइफल चोरी, मचा हड़कप, तलाश के लिए टीम का गठन

पुलिस के मुताबिक चोरी की राइफलें राजेश कुमार और 45वीं बटालियन से जुड़े संदीप मीणा की थीं। बुधवार की रात कुमार और मीणा ने राइफलों को बैरक की तीसरी मंजिल में निर्धारित स्थानों पर जमा करा दिया था। दोनों फिलहाल तमिलनाडु के मदुरै में हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कर्नाटक के बेलगावी जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर से दो एके-47 राइफल चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया है। दो जवानों को आवंटित राइफलों के चोरी होने के बाद उनकी तलाश के लिए खोज अभियान जारी है।

Published: undefined

पुलिस के मुताबिक चोरी की राइफलें राजेश कुमार और 45वीं बटालियन से जुड़े संदीप मीणा की थीं। बुधवार की रात कुमार और मीणा ने राइफलों को बैरक की तीसरी मंजिल में निर्धारित स्थानों पर जमा करा दिया था। दोनों फिलहाल तमिलनाडु के मदुरै में हैं।

Published: undefined

आईटीबीपी कैंप से दो एके47 राइफलों की चोरी से सश्स्त्र बल के साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। आईटीबीपी अधिकारियों ने भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत काकाठी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने डीसीपी पीवी स्नेहा के तहत एक विशेष टीम का गठन किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined