हालात

बिना टिकट अकेले यात्रा कर रही महिला को ट्रेन से नहीं उतार सकते टीटी, जान लें रेलवे के यात्री फ्रेंडली ये नियम

भारतीय रेलवे का यात्री फ्रेंडली एक अन्य नियम ये भी है कि टिकट जांच के लिए टीटी रात के सफर में यात्री को नींद से जगाकर टिकट की मांग नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता जो रात में ही ट्रेन में सवार हुए हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

भारतीय रेल में रात में अकेली बिना टिकट यात्रा कर रही किसी महिला या बच्चे को ट्रेन से नहीं उतरा जा सकता है। इतना ही नहीं, रेल नियम के अनुसार, ऐसा करने पर महिला रेलवे अथॉरिटी से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकती है। दरअसल रेलवे ने यात्री फ्रेंडली कुछ नियम बनाए हैं, जो सफर के दौरान आपको परेशानी से बचा सकते हैं। इन नियमों का आपको लिए जानना बेहद जरूरी है।

Published: undefined

देश में लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं, इसी के मद्देनजर रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कोच की बेहतर डिजाइन से लेकर ट्रेन की रफ्तार, स्टोशन, प्लेटफॉर्म और ट्रेन कोच की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। अब रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों के लिए कई विकल्प खुले रखे हैं। इसी लिहाज से रेलवे ने यात्री फ्रेंडली कुछ नियम बनाए हैं। जो सफर के दौरान आपको परेशानी से बचा सकती है।

Published: undefined

रेल नियम के अनुसार सफर के दौरान रात में अकेली बेटिकट महिला या बच्चे को ट्रेन से नहीं उतारा जा सकता है। कभी-कभी देखा जाता है कि जल्दबाजी या अन्य किसी कारण से कोई महिला या कोई नाबालिग बच्चा बिना टिकट ट्रेन में सवार हो जाते हैं। उनकी परेशानियों में सहयोग करने के लिए रेलवे ने यात्री फ्रेंडली नियम बनाए हैं।

Published: undefined

भारतीय रेल के नियमों के मुताबिक अगर कोई अकेली महिला या अकेला बच्चा रात के समय ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा है तो टीटीई उसे ट्रेन से नहीं उतार सकता है। ऐसा करने पर संबंधित महिला रेलवे अथॉरिटी से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है। इस तरह के मामले में संबंधित टीटीई पर कार्रवाई भी हो सकती है।

Published: undefined

इतना ही नहीं भारतीय रेलवे का यात्री फ्रेंडली एक अन्य नियम ये है कि टिकट जांच करने के लिए टीटीई रात मे सफर के दौरान यात्री को जगाकर, टिकट दिखाने की मांग नहीं कर सकते। रेल के नियम के अनुसार रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यात्री आराम की नींद ले सकते हैं, लेकिन यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता जो रात में ही ट्रेन में सवार हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined