हालात

ऑस्ट्रेलिया के पास प्रशांत महासागर में शक्तिशाली भूकंप, अमेरिकी एजेंसी ने दी सुनामी की चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया के पास लॉयल्टी द्वीप समूह के करीब प्रशांत महासागर में भीषण भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 7.7 मापी गई है, जिसका असर न्यूजीलैंड से इंडोनेशिया तक महसूस किया गया। अमेरिकी एजेंसी ने पास के देशों के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

ऑस्ट्रेलिया के लॉयल्टी द्वीप समूह के करीब दक्षि।ण प्रशांत महासागर में शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई, जो न्यूजीलैंड से इंडोनेशिया तक महसूस किया गया।

Published: 10 Feb 2021, 11:06 PM IST

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि प्रशांत महासागर में लॉयल्टी द्वीप समूह के करीब भीषण भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 7.5 मापी गई है। मौसम विभाग ने फिलहाल सुनामी के खतरे से इनकार किया है।

Published: 10 Feb 2021, 11:06 PM IST

अमेरिका के भूवैज्ञानिक एजेंसी के मुताबिक बुधवार को आया 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप ऑस्ट्रेलिया के लॉयल्टी द्वीप समूह से 6 मील दूर दक्षिण-पूर्व में गहराई में केंद्रित था, जिसका असर न्यूजीलैंड से लेकर इंडोनेशिया तक महसूस किया गया।

Published: 10 Feb 2021, 11:06 PM IST

अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने महासागर के चारों ओर एक घोड़े की नाल के आकार में स्थित प्रशांत द्वीप के देशों के लिए चेतावनी जारी की है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है।

Published: 10 Feb 2021, 11:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Feb 2021, 11:06 PM IST