बीजेपी शासित राज्यों में मवेशियों को नाम पर लोगों की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला त्रिपुरा में सामने आया है। राज्य के धलाई जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव में मेशी चोरी के शक में 38 साल के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, रायसियाबारी थाना इलाके में लोगों ने एक व्यक्ति को मवेशी चोरी के शक में पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू दी। भीड़ ने इस व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की।
Published: 04 Jul 2019, 10:46 AM IST
यह मामला 2 जुलाई का है। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से इस व्यक्ति को छुड़ाकर अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा, “पीड़ित बुद्धिराम राम मान्यकुमारपारा गांव के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।” पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Published: 04 Jul 2019, 10:46 AM IST
भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले झारखंड के सरायकेला के खरसावां में चोरी के शक में भीड़ ने 24 साल के मुस्लिम युवक को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी। तबरेज अंसारी नाम के युवक को भीड़ ने कई घंटों तक पीटा था। इस दौरान उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए गए थे। युवक को 18 जून को पुलिस के हवाले किया गया था। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। युवक को 22 जून को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
Published: 04 Jul 2019, 10:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jul 2019, 10:46 AM IST