पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला समेत दिवंगत प्रसिद्ध हस्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि के दौरान सम्मान के प्रतीक के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया।
Published: undefined
बजट सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व मंत्रियों हरदीपिंदर सिंह बादल और जत्थेदार तोता सिंह के अलावा पूर्व विधायकों सुखदेव सिंह सुखलाधी और शिंगारा राम सहुंगरा को श्रद्धांजलि दी गई।
इनके अलावा, स्वतंत्रता सेनानियों तारा सिंह, स्वर्ण सिंह, करोड़ा सिंह और सुखराज सिंह संधावालिया को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Published: undefined
विधानसभा ने पर्वतारोही गुरचरण सिंह भंगू को भी श्रद्धांजलि दी। 1965 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए भंगू को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं एथलीट हरि चंद भी अर्जुन पुरस्कार विजेता थे। उन्हें भी सदन ने श्रद्धांजलि दी गई।
Published: undefined
सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब विधानसभा ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने संगीत और मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी। मूसेवाला की हाल में उनके पैतृक गांव के पास घात लगाकर हत्या कर दी गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined