जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों ने आज एक भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक की पहचान शीर्ष टीआऱएफ कमांडर मेहरान के रूप में हुई है, जिसे हाल में श्रीनगर में दो शिक्षकों की हत्या का जिम्मेदार बताया जा रहा है।
Published: undefined
श्रीनगर में दो शिक्षकों की हत्या के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे टीआरएफ के शीर्ष आतंकवादी कमांडर की पहचान की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए लोगों में टीआरएफ का आतंकी कमांडर मेहरान भी शामिल है। वह 7 अक्टूबर को श्रीनगर के ईदगाह में स्कूल परिसर में प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और उनके सहयोगी दीपक चंद की हत्या के लिए जिम्मेदार था।
Published: undefined
वहीं मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर के रामबाग में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान टीआरएफ के शीर्ष कमांडर मेहरान के रूप में हुई है, जो शहर में दो शिक्षकों और अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल था। अन्य की पहचान की जा रही है।
Published: undefined
बता दें कि श्रीनगर के रामबाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर एक अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए और जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined