उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना रूरा पुलिस घेरे के हरमऊ बंजाराडेरा गांव में हुई। सतीश कुमार, उनकी पत्नी काजल और उनके तीन बच्चे सो रहे थे, इसी बीच अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Published: 12 Mar 2023, 10:03 AM IST
झोपड़ी में आग लगने के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Published: 12 Mar 2023, 10:03 AM IST
आग बुझाने का प्रयास करने वाली सतीश की मां भी झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब सतीश और उनका परिवार सो रहे थे तो छप्पर की छत पर लगे नाइट बल्ब में आग लग गई।
Published: 12 Mar 2023, 10:03 AM IST
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
Published: 12 Mar 2023, 10:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Mar 2023, 10:03 AM IST