हालात

दिल्ली के पीतमपुरा में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत, महिलाएं भी शामिल

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, रात 8.07 बजे जेडपी ब्लॉक, पीतमपुरा इलाके से एक घर में आग लगने की सूचना मिली।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक घर में आग लगने से तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, रात 8.07 बजे जेडपी ब्लॉक, पीतमपुरा इलाके से एक घर में आग लगने की सूचना मिली। आग 4 मंजिली इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी।

गर्ग ने कहा, "हमने 7 लोगों को घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार लोगों के मरने की आशंका है।"

उन्होंने कहा, "कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पूरी तरह से बुझ गई है और तलाशी अभियान और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है।"

Published: undefined

इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनी हुई है। ऊपर के तीन फ्लोर पर लोग रहते थे। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined