दिल्ली में छठ पर्व आते ही यमुना नदी पर राजनीती तेज हो गई है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी आंकड़ों के जरिए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली मॉडल को घेरते हुए कहा, "केजरीवाल ने 8 साल केवल झूठे वायदे किए। अभी तक एक भी गंदे पानी साफ करने का कारखाना (एसटीपी) नहीं बनाया है।" इसके साथ ही संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर कुछ आंकड़े पेश किए हैं जिसमें बताया गया है की अभी तक नदी पर इतना पैसा खर्च हुआ है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, "यमुना जी इतनी गंदी क्यों? अरविंद केजरीवाल ने 8 साल केवल झूठे वायदे किए। अभी तक एक भी गंदे पानी साफ करने का कारखाना (एसटीपी) नहीं बनाया है। यमुना सफाई पर कुल खर्च 654 करोड़ रुपये हुए हैं। इनमे से भारत सरकार का हिस्सा 619 करोड़ का है तो वहीं दिल्ली सरकार ने सिर्फ 35 करोड़ खर्च किया है। इससे सौ गुना तो इश्तहारों में खर्च, ये है असली दिल्ली मॉडल।"
Published: undefined
इससे पहलेबी जेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर छठ पूजा से पहले यमुना से झाग हटाने के लिए उसमें जहरीले रसायन का छिड़काव करने का आरोप लगाया था।
वहीं बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी नेताओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में कुछ सीखना चाहिए। डीजेबी की 'एंटी-फोमिंग' रासायनिक तकनीक की सिफारिश केंद्र सरकार के एनएमसीजी (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) ने भी की है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined