हालात

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश, शिमला में सड़क धंसने से नदी में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

शिमला के रामपुर में सड़क धंसी है। यहां से गुजर रही कार 100 मीटर नीचे गिरी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने नदी में उतरकर शवों को निकाला है। पूरी की पूरी सड़क ही धंस गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। ताजा मामला सड़क धंसने से हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, एक कार नदी में गिर गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शिमला शहर से 100 किमी दूर रामपुर में हुआ है।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, शिमला के रामपुर में सड़क धंसी है। यहां से गुजर रही कार 100 मीटर  नीचे गिरी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने नदी में उतरकर शवों को निकाला है। पूरी की पूरी सड़क ही धंस गई है।  हिमाचल की एडीजीपी सतवंत अटवाल ने बताया कि सड़क ब्लॉक हो गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि रामपुर और आसपास में एक महीने में तीसरा हादसा है। 30 दिन में यहां पर 10 लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले, रामपुर के पास नोगली में 12 जुलाई को एक कार सड़क धंसने से सतलुज नदी में गिर गई थी। इसमें सवार चारों लोग लापता हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined