हरियाणा के करनाल में 28 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसान नेताओं की करनाल प्रशासन के साथ शुक्रवार शाम को हुई बैठक बेनतीजा खत्म हो गई है। किसान नेता गुरनाम सिंह चड़ूनी ने बताया कि बैठक सकारात्मक माहौल में हुई। अभी कुछ तय नहीं हुआ है। एक और बैठक कल सुबह नौ बजे होगी।
Published: undefined
हालांकि, यह बैठक पहले से तय नहीं थी, क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की थी कि बातचीत तभी बहाल की जा सकती है, जब एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। बैठक में हरियाणा के अपर मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह और करनाल के उपायुक्त निशांत यादव अन्य अधिकारियों के साथ शामिल थे। किसान पक्ष की ओर से हरियाणा बीकेयू अध्यक्ष गुरुनाम सिंह चड़ूनी और अन्य किसान नेता शामिल हुए।
Published: undefined
इससे पहले करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने शुक्रवार को कहा कि जिला सचिवालय का काम सुचारू रूप से चल रहा है। किसान संगठनों के साथ दो बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि किसान और प्रशासन के बीच तालमेल बना रहना चाहिए। उन्होंने किसान संगठनों से भी अपील की कि प्रशासन लगातार बात करने को तैयार है, उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। किसान संगठन कभी भी आकर बात कर सकते हैं। शनिवार को किसान सभा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि धरने के दौरान आम आदमी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
Published: undefined
बता दें कि हरियाणा के करनाल में 28 अगस्त को प्रदर्शनकारी किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने वाले तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर किसान पिछले चार दिनों से करनाल में जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। अब तक करनाल प्रशासन के साथ किसानों की कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined