दिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा खड़े वाहनों पर गिर गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, "मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई। अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह बीजेपी का "चंदा लो और धंधा दो" का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?"
Published: undefined
गौरतलब है कि दिल्ली में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश के बीच दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से एक लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद किया गया है, हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है।
Published: undefined
इस हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से छत का एक हिस्सा गाड़ियों पर गिर गया और गाड़ियां बुरी तरह से दब गई।
Published: undefined
इससे पहले मध्यप्रदेश में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां बारिश के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरने से उसके नीचे खड़ी इनकम टैक्स अधिकारी की कार चकनाचूर हो गई थी। हालांकि गनीमत ये रही कि उसमें कोई मौजूद नहीं था। अभी कुछ महीने पहले ही 450 करोड़ रुपए की लागत से इस एयरपोर्ट का रिनोवेशन किया गया है। डुमना एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined