जम्मू कश्मीर में एक बार फिर ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया । जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के अरनिया सेक्टर में सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे एक ड्रोन को उड़ता देखा गया। इस बात की जानकारी देते हुए BSF ने बताया कि LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को आसमान में एक चमकती लाल और पीली रौशनी देखाई दी।
Published: undefined
बीएसएफ ने बताया हमारे सैनिकों ने जब पाया कि यह रौशनी उड़ती हुई ड्रोन की है तो उन्होंने उसपर तुरंत 25 LMG गोलियां दागीं। जिससे वह कुछ ऊंचाई पर पहुंचा और फिर पाकिस्तान की ओर चला गया। वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की मदद से इलाके की तलाशी की जा रही है।
सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस और सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसकी सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined