दिल्ली में कृषि भवन के अंदर ग्रामीण विकास मंत्रालय के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने पहुंचे टीएमसी नेता उस समय कृषि भवन के अंदर ही धरने पर बैठ गए, जब मंत्री ने काफी देर तक इंतेजार कराने के बाद उनसे मिलने से इनकार कर दिया।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने इसे लेकर कहा कि आज शाम 6 बजे हमारा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने का कार्यक्रम था, हमने 90 मिनट तक इंतजार किया, जिसके बाद हमें बताया गया कि वह हमसे नहीं मिल पाएंगी। लेकिन आज शाम 4 बजे वह सुवेंदु अधिकारी से मिलीं, लेकिन हमें यहीं इंतजार कराया गया। अगर वह हमसे नहीं मिलना चाहती तो ठीक है, लेकिन हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे, यहीं बैठे रहेंगे।
Published: undefined
दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इन नेताओं का कहना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें शाम 6:30 बजे मिलने का समय दिया था, लेकिन वह नहीं मिलीं, जिसके बाद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का डेलीगेशन धरने पर बैठ गया। इन नेताओं का कहना था कि जब तक केंद्रीय मंत्री उनसे मुलाकात नहीं करेंगी, तब तक वो वहां से नहीं उठेंगे।
Published: undefined
इस बीच साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि उन्होंने टीएमसी सांसदों से मुलाकात के लिए ढाई घंटे इंतजार किया। उन्होंने कहा कि आज ढाई घंटे का समय व्यर्थ गया। आज तृणमूल के सांसदों की प्रतीक्षा करते करते साढ़े आठ बजे कार्यालय से निकली हूं। मेरी जानकारी के अनुसार तृणमूल के सांसद और बंगाल के मंत्रियों के डेलीगेशन ने कार्यालय में 6 बजे मिलने का समय लिया था। लेकिन बाद में वे तृणमूल के कार्यकर्ताओं को जनता बताकर मिलना चाह रहे थे, जो कि कार्यालय की व्यवस्था के विरुद्ध था। संबंधित भेंट के तय विषयों से वे पीछे हट गए क्योंकि उनका उद्देश्य भेंट करना नहीं था, उनकी मंशा राजनीति करने की थी। तृणमूल नेताओं द्वारा की गई यह अत्यंत शर्मनाक घटना है।
Published: undefined
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री के दावे को झूठ बताते हुए कहा कि आप झूठ बोल रही हैं। आपने हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया। आपने सभी नामों की जांच की, हमें प्रवेश की अनुमति देने से पहले हर एक की जांच की। हमें 3 घंटे तक इंतज़ार कराया और फिर पीछे के दरवाजे से भाग गईं। मोइत्रा ने आरोप लगाया कि हम सभी को क्वींसवे कैंप में हिरासत में रखा गया है। महिला सांसदों को सूर्यास्त के बाद पुलिस लाइन में रखा गया। कोई कागजी कार्रवाई नहीं।
Published: undefined
इससे एक दिन पहले पश्चिम बंगाल से मनरेगा वर्कर्स और कार्यकर्ताओं को लेकर दिल्ली आए टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें मिलने समय नहीं दिया। उसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की ओर से मिलने का समय दिया गया, लेकिन अब उन्होंने भी मुलाकात नहीं की है। बनर्जी ने कहा कि हमारे पास केवल दो रास्ते हैं। पहला- नरेंद्र मोदी, अमित शाह के सामने सरेंडर करना और अपना बकाया पैसा मांगना। जबकि दूसरा है प्रतिरोध का रास्ता।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined