दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायोग के बाहर तैनात सुरक्षा को कम करने की खबर है। वहीं, ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस के घर के बाहर लगाए गए कई बैरिकेड्स को भी बुधवार हटाया गया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि ब्रिटिश उच्चायोग की सुरक्षा बरकरार है। इस बीच भारत के इस कदम को बीते दिनों लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हंगामा करने और तिरंगे का अपमान करने की घटना पर पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं देने का जवाब माना जा रहा है।
Published: undefined
हालांकि, सूत्रों का दावा है कि सुरक्षा समीक्षा के बाद ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड और पिकेट को हटाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा इंतजाम खतरों के एसेसमेंट पर आधारित होते हैं, जिनकी समीक्षा के बाद वहां से केवल अतिरिक्ट बैरिकेड्स हटाए गए हैं। उच्चायोग के बाहर और उच्चायुक्त के आवास के बाहर पर्याप्त सुरक्षा इंतेजाम हैं।
Published: undefined
ब्रिटिश उच्चायोग की सुरक्षा घटाने की खबरों पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केवल ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर लगे अतिरिक्त बैरिकेड्स हटाए हैं। उच्चायोग की सुरक्षा पूरी तरह से बरकरार है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा पहले की तरह ही है, लेकिन आयोग की ओर जाने वाले रास्ते पर लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं, जो आने-जाने में बाधा पैदा करते थे।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था और उच्चायोग पर लगे तिरंगा को नीचे खींचने की कोशिश की थी, जिसके बाद वहां सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए भारत सरकार ने दिल्ली में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया गया था। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को अपमानजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined