हालात

तिरुपति मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद, मंदिर जाने वाले रास्ते से ही वापस लौटाया जा रहा भक्तों को

तिरुपति बालाजी देवस्थानम बोर्ड ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आंध्र प्रदेश में अधिकारियों ने गुरुवार को तिरुमाला के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर को भक्तों के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है। यह कदम कोरोनावायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है। देश के सबसे समृद्ध मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने पहाड़ी मंदिर की ओर जाने वाली घाट रोड को बंद कर दिया है। मंदिर की ओर आने वाले भक्तों को वापस लौटा दिया गया है।

Published: undefined

महाराष्ट्र के एक भक्त में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण नजर आने के बाद यह कदम उठाया गया। संदिग्ध को तिरुपति की एक अस्पताल में भेज दिया गया है। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला नानी ने अमरावती में घोषणा की कि सभी मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि रोजाना होने वाली पूजन-आरती जारी रहेंगी लेकिन भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सभी बड़े चर्च और मस्जिद भी बंद रहेंगे, ताकि ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर पुजारी अनुष्ठान कर सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined