नवी मुंबई में बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है। शाहबाज गांव में तीन मंजिला इमारत 'इंदिरा निवास' ढह गई है। मलबे में कई लोग दब गे हैं। मौके पर NDRF, पुलिस, अग्निशमन दल और नगरपालिका के अधिकारी मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
Published: undefined
नवी मुंबई के पालिका आयुक्त कैलाश शिंदे ने हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि करीब आज सुबह 5 बजे यह इमारत ढह गई। ये जी+3 की इमारत है। यह इमारत सेक्टर-19, शाहबाज गांव में है। इमारत से 52 लोग सुरक्षित बाहर निकले और मलबे में फंसे दो लोगों को बचाया गया है।
Published: undefined
पालिका आयुक्त ने बताया कि अभी 2 और लोगों के फंसे होने की संभावना है। NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही है। दो लोग जिन्हें बचाया गया है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। यह इमारत 10 साल पुरानी है। हादासे को लेकर जांच जारी है। जिसकी इमारत है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined