हालात

जम्मू-कश्मीर में LoC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन जवान शहीद, 5 घायल, तनाव बढ़ा, हाई अलर्ट घोषित

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे नौगाम और केजी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलाबारी में भारत के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान बुरी तरह घायल हैं। पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के बाद एलओसी से सटे इलाकों में तनाव के हालात हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलाबारी में भारत के 3 जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए हैं। आज सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है।

Published: undefined

सेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान ने आज सुबह कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और अन्य हथियारों से भारी गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें दो सैनिक बुरी तरह से घायल होने के कारण शहीद हो गए। जबकि चार घायल सैनिकों को स्थानांतरित किया गया है। कड़ी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

Published: undefined

इससे पहले, बुधवार रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा के किनारे कृष्णाघाटी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक सैनिक शहीद हो गया था। उसकी पहचान लांस नायक करनैल सिंह के रूप में की गई है। केजी सेक्टर में बुधवार देर रात से ही भारी गोलाबारी से इस इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने यहां पर रिहाइशी इलाकों में भी गोले बरसाए हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

Published: undefined

नियंत्रण रेखा पर हुई भारी गोलाबारी के बाद एलओसी और सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा से सटे तमाम रिहाइशी इलाकों में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। सेना पूरी तरह से तैयारी है और सीमा पार से किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Published: undefined

बता दें कि कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले और जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में तेजी आई है। इन इलाकों में पाकिस्तान आए दिन नागरिकों को निशाना बनाते हुए लंबी रेंज वाली मोर्टार दागता है। वहीं सेना का कहना है कि वह एलओसी के किनारे पाकिस्तान की आक्रामकता के सभी हमलों का जवाब दे रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया