दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published: undefined
इससे पहले फरवरी में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जब कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम की सूचना दी गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में एयरपोर्ट समेत विमान की चेकिंग की, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined