पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते रेल सेवा पूरी तरह ठप है। हालांकि किसानों ने ट्रैक से मालगाड़ियों के परिचालन की अनुमति दे रखी है, इसके बावजूद भारतीय रेलवे ने पंजाब से गुजरने वाली तमाम मालगाड़ियों को रद्द कर रखा है। मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद होने से पंजाब में थर्मल पावर प्लांट को कोयले की सप्लाई रुक गई है, जिससे पंजाब में ब्लैकआउट का खतरा पैदा हो गया है।
Published: 30 Oct 2020, 12:05 AM IST
जानकारी के अनुसार पंजाब में थर्मल पावर प्लांटों में कोयले की सप्लाई देश के दूसरे राज्यों से मालगाड़ियों के जरिये ही होती है। लेकिन किसानों के आंदोलन के दौरान रेल परिचालन रोके जाने के बाद से रेलवे ने मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया है। हालांकि, बीते दिनों आंदोलनरत किसान संगठनों ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह की अपील पर मालगाड़ियों के परिचालन की मंजूरी दे दी थी।
Published: 30 Oct 2020, 12:05 AM IST
इसके बावजूद केंद्र सरकार ने पंजाब में मालगाड़ियों का परिचालन रोक रखा है। रेल मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मालगाड़ियों और रेलवे ट्रैक की पूरी सुरक्षा की गारंटी लेने पर ही मालगाड़ियों को चलाने की शर्त रखी है। केंद्र सरकार और किसानों की इस लड़ाई की वजह से अब पंजाब पर ब्लैकआउट का खतरा मंडरा रहा है।
Published: 30 Oct 2020, 12:05 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Oct 2020, 12:05 AM IST