कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता से बहुत से लोगों को आ रही दिक्कत का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की है कि टीकाकरण केंद्र में बिना ऑनलाइन पंजीकरण के जाने वाले देश के प्रत्येक नागरिक को टीका लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनके पास इंटरनेट नहीं है, उन्हें भी जीने का अधिकार है।
Published: undefined
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरूवार को एक ट्वीट में लिखा, "वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ही काफी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर जाने वाले हर उस व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए।जिनका ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ है, जिनके पास इंटरनेट नहीं है, उन्हें भी जीने का अधिकार है।"
Published: undefined
इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार के नए पेंशन नियम पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार पर सच से डरने का आरोप लगाते हुए एक अखबार की खबर साझा की है, जिसमें बताया गया है कि पूर्व रक्षा और खुफिया अधिकारियों ने नए पेंशन नियम को चुप कराने वाला कानून करार दिया है।
Published: undefined
बता दें कि राहुल गांधी लगातार देश के तमाम गरीबों के टीकाकरण की मांग कर रहे हैं। वह लंबे समय से मोदी सरकार से पूरे देश के लोगों का फ्री वैक्सीनेशन करने की मांग करते आ रहे हैं। उनकी लगातार मांग का ही नतीजा है कि इस सोमवार को पीएम मोदी को सामने आकर 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए 21 जून से फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान करना पड़ा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined