हालात

तो मोदी सरकार का आखिरी संसद सत्र होगा इस बार का मॉनसून सत्र ! सस्पेंस अभी बाकी है

बड़ा राजनैतिक सवाल यह है कि आखिर सरकार एक साथ चुनाव क्यों कराना चाहती है? क्या उसे इससे कोई राजनीतिक फायदा हो सकता है? क्या एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ में वाकई कोई कमी आएगी? क्या इससे वह विपक्षी हमलों की धार को कुंद कर पाएगी?

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

अमेरिकी संसद का चुनाव हर दो साल में होता है, अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल का होता है, यूके में बीते तीन साल में दो बार चुनाव हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लगता है कि किसी देश में बार-बार चुनाव होने से नीतिगत लकवा मार जाता है और इससे विकास की गति रुक जाती है। उनका मानना है कि इस सब पर पैसा भी बहुत खर्च होता है। इस सबका हल उनके पास यही है कि पूरे देश में पंचायत से लेकर संसद तक के चुनाव एक साथ कराए जाएं, वह भी हर 5 साल में एक बार। उनके विचार में इससे सरकार चलाने में आने वाली सारी अड़चनें खत्म हो जाएंगी और सरकार स्वतंत्र होकर लोगों की सेवा करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की नजर में शायद यही कारण है कि ‘बीते 70 वर्षों में देश कुछ भी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया।’ वन नेशन, वन इलेक्शन की हिमायत करने वाले बीते चार साल से यही राग गा रहे हैं, लेकिन इधर कुछ समय से यह शोर ज्यादा तेज हो गया है।

विधि आयोग ने पिछले दिनों देश के राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। सिर्फ फिल्म स्टार से राजनीतिज्ञ बने रजनीकांत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इसका समर्थन किया। संसद का मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया कि बस अब बहुत हो गया, वन नेशन वन इलेक्शन का समय आ ही गया है।

लेकिन, लोकसभा में कार्यवाही का जो बुलेटिन सामने आया उसमें ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे पता चले कि सरकार वन नेशन वन इलेक्शन के लिए संविधान संशोधन का कोई प्रस्ताव लेकर आने वाली है। विशेषज्ञों का कहना है कि संविधान संशोधन के लिए विधेयक का रास्ता नहीं अपनाया जा सकता है। ऐसे में मॉनसून सत्र इस सरकार का आखिरी सत्र होगा या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

आखिर यह खुसफुसाहट क्यों है कि मॉनसून सत्र इस सरकार का आखिरी संसद सत्र होगा, और इसके बाद सरकार चुनावों का ऐलान कर देगी। कहा जा रहा है कि सरकार शीत सत्र को रद्द करते हुए अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के साथ नवंबर में कराने का ऐलान कर देगी।

सूत्रों के मुताबिक सरकार एक और विकल्प पर भी विचार कर रही है, और वह है कुछ ऐसे बीजेपी शासित राज्यों के चुनाव भी समय से पहले करा लिए जाएं, जहां विधानसभाओं का कार्यकाल 2019 में पूरा हो रहा है। इन राज्यों में बिहार, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। इन राज्यों में बीजेपी या उसके सहयोगी दलों की सरकार है, जबकि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है। अगर इन राज्यों के चुनाव भी लोकसभा और बाकी चार राज्यों के साथ सरकार कराने की कोशिश करती है, तो इसमें कोई संवैधानिक अड़चन नहीं होगी।

लेकिन, यहां बड़ा राजनैतिक सवाल यह है कि आखिर सरकार एकसाथ चुनाव क्यों कराना चाहती है? क्या उसे इससे कोई राजनीतिक फायदा हो सकता है? क्या एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ में वाकई कोई कमी आएगी?

सूत्रों का कहना है कि समय से पहले लोकसभा और कुछ राज्यों के चुनाव कराने में सरकार को फायदा ही फायदा नजर आ रहा है। सबसे बड़ा फायदा तो उसे यह नजर आ रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मौजूदा बीजेपी सरकारों के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है। और अगर इन राज्यों के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होते हैं, तो बीजेपी के प्रमुख चेहरे नरेंद्र मोदी ही छाए रहेंगे और मतदाता का ध्यान लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर होगा। इसका फायदा यह होगा कि राज्यों की सत्ता विरोधी लहर को दबाने में मदद मिलेगी।

सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा भी कुछ बिंदू हैं, जिनपर बीते काफी दिनों से पार्टी और सरकार में माथा-पच्ची हुई है। इनमें से कुछ प्रमुख बिंदू इस तरह हैं:

  • विपक्ष ने मोदी सरकार पर जिन मुद्दों को लेकर बड़े हमले बोले हैं, उनमें अर्थव्यवस्था, रोजगार, किसान और महंगाई है। कच्चे तेल की कीमतों में नर्मी से महंगाई काबू होने की सरकार को उम्मीद है।
  • गन्ना किसानों के लिए पैकेज और बाकी किसानों के लिए एमएसपी में बढ़ोत्तरी से मोदी सरकार ने राजनीतिक कार्ड खेला है। इन मोर्चों पर विपक्ष के हमलों की धार को कुंद करने के लिए फसलों के न्यूनतम मूल्य की घोषणाओं को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
  • किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, हाल में मंदसौर किसान फायरिंग की बरसी के मौके पर भी किसानों का आक्रोश दिखा था। सरकार ने उनकी नाराजगी दूर करने के लिए धान, बाजरा, मक्का, अरहर, मूंग और रागी सहित खरीफ की सभी 14 फसलों के एमएसपी में अच्छा-खासा इजाफा किया है जिसे किसानों के लिए तोहफे के तौर पर पेश किया जाएगा।
  • एमएसपी में बढ़ोत्तरी के फैसले से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में किसानों को रिझाने में मदद मिलने की सरकार को उम्मीद है।
  • यूपीए-1 के आखिरी साल यानी 2008-09 में मनमोहन सिंह ने भी एमएसपी बढ़ाई थी, धान पर 155 रूपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया था, और माना गया था कि इस फैसले से मनमोहन सिंह ने किसानों को साध लिया था और उन्होंने अगले साल हुए चुनाव में किसान वोटों की बंपर फसल काटी थी। मोदी सरकार और बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार भी वैसा ही हो सकता है।
  • पिछले दिनों हुए उपचुनावों में विपक्षी एकता के सामने बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने का मौका दिए बिना ही चुनाव में जाकर चुनावी सर्जिकल स्ट्राइक करने की जुगत लगाने की कोशिश की जा रही है।
  • उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में किसानों और पिछड़े तबके को रिझाने की कोशिश के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल की जनसभा में वोटों की ध्रुवीकरण की कोशिश भी की। सूत्रों के मुताबिक कोशिश यह है कि विकास के नारे के बीच बीजेपी का मूल वोट आधार खुद को अनदेखा न महसूस करे।
  • बीजेपी पश्चिम बंगाल में बीजेपी लगातार ध्यान दे रही है और वहां अपनी जड़े जमाने की कोशिश लगातार कर रही है। हिंदुत्व के मुद्दे उठाने के साथ ही धान पर एमएसपी बढ़ाने से उसे वहां फायदा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि पश्चिम बंगाल धान उत्पादन में नंबर वन राज्य है।
  • यह वह राजनीतिक मुद्दे हैं जिनको आधार बनाकर मोदी सरकार और बीजेपी चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है या उसे लगता है कि माहौल उसके पक्ष में है।

Published: undefined

इन बिंदुओं के आधार पर मोदी सरकार और बीजेपी को लगता है कि समय से पूर्व एक साथ चुनाव कराने में फायदा ही फायदा है। भले ही सभी चुनाव एक साथ कराने में सरकार को कामयाबी नहीं मिल रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव के साथ 7-8 राज्यों के विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में पंचायत चुनाव कराकर सरकार एक नजीर पेश करना चाहती है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो विपक्षी दलों पर वन नेशन, वन इलेक्शन के विरोध का तर्क थोड़ा कमजोर होगा।

अगर मोदी सरकार जिद पर अड़ी रहती है तो इस सरकार का यह आखिरी मॉनसून सत्र तो है ही, संसद का भी आखिरी सत्र होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined