कोरोना संकट काल में रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव किया है। यह बदलाव आज से लागू हो रहा है। नए नियम के मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले पहला चार्ट ट्रेन बनता है और दूसरा आधे घंटे पहले निकलता है।
Published: undefined
पहला चार्ट बनने के बाद जो यात्री अपने टिकट को कैंसिल कर देते हैं और जो सीटें खाली होती है। उन खाली सीटों को दूसरे चार्ट में आरएसी या वेटिंग वाले यात्रियों को आरक्षण दिया जाता है। या फिर मौजूदा रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लिया जा सकता है। इसके साथ ही आज से रेल यात्री पहले की तरह ही ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले भी आरक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को यह सुविधा दी गई है। पहले से जारी यह सुविधा कोरोना संक्रमण के दौरान बंद कर दी गई थी।
Published: undefined
पहला चार्ट बनने के बाद जो यात्री अपने टिकट को कैंसिल कर देते हैं और जो सीटें खाली होती है। उन खाली सीटों को दूसरे चार्ट में आरएसी या वेटिंग वाले यात्रियों को आरक्षण दिया जाता है। या फिर मौजूदा रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लिया जा सकता है। इसके साथ ही आज से रेल यात्री पहले की तरह ही ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले भी आरक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को यह सुविधा दी गई है। पहले से जारी यह सुविधा कोरोना संक्रमण के दौरान बंद कर दी गई थी।
इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी जोन और मंडल रेलवे ने बोर्ड से यह अनुरोध किया था। इसके बाद इस सिस्टम को लागू करने पर सहमति बनी है। दूसरा चार्ट जारी बनने से रिजर्वेशन चार्ट में खाली सीटों पर ऑनलाइन या काउंटर से टिकट बुक करना है। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को आखिरी वक्त तक अवसर मिलेगा। साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी खत्म होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined