दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में करेंसी नोटों पर हिंदू देवी-देवता लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी। इस सिलसिले में केंद्र सरकार ने अब संसद में इस मांग का जवाब दिया है। सरकार ने संसद को बताया कि उसे भारतीय करेंसी नोटों पर प्रसिद्ध हस्तियों, देवी-देवताओं और यहां तक कि कुछ पशुओं के फोटो के अनुरोध मिले हैं। लेकिन सरकार ने इन अनुरोधों के बीच करेंसी नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो हटाने की किसी भी योजना से इनकार किया है और कहा है कि सरकार ऐसा नहीं करने वाली है।
लोकसभा में सरकार से पूछा गया था कि क्या भारतीय करेंसी नोटों पर लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो सहित और अन्य फोटो की मांग के संबंध में सरकार से कोई अनुरोध किया गया है? ऐसे में इस मांग को लेकर सरकार की क्या कार्ययोजना है? इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने माना है कि सरकार को ऐसे अनुरोध मिले हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर मशहूर हस्तियों, देवी-देवताओं और जानवरों की तस्वीरें नोटों पर छापने की मांग की जाती रही है। उन्होंने कहा कि आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 25 के तहत, बैंक नोटों के डिजाइन, रूप और सामग्री को सरकार द्वारा आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिश के बाद अनुमोदित किया जाता है, इसके बाद ही बदलाव किए जाते हैं।
Published: undefined
इस सवाल के जवाब में कि क्या क्या भारतीय करेंसी नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। वित्त राज्य मंत्री ने साफ मना कर दिया और कहा कि ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि सरकार को करेंसी नोटों पर छवि के संबंध में कई अनुरोध और सुझाव मिले हैं। पंकज चौधरी ने कहा कि 6 जून 2022 को आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि मौजूदा नोटों को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है कि तब आरबीआई को मौजूदा करेंसी नोटों और बैंक नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र को हटाने की अफवाहों का खंडन करना पड़ा था।
Published: undefined
गौरतलब है कि हाल में ऐसी रिपोर्ट् सामने आई थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीरों के साथ नोटों की एक नई सीरीज छापने पर विचार कर रहे हैं, इसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करना पड़ा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined