पहाड़ों पर हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में चल रही शीतलहर से तापमान में गिरावट हुई है और पारा लुढ़कर 3 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। लोग इस कदर ठंड से कांप रहे हैं कि घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। आज तापमान 2 डिग्री तक जा सकता है।
भारत मौसम विभाग (IMD)के अनुसार मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में कोहरे की भी आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भी कोहरे की आशंका जाहिर की है।
Published: undefined
तापमान में गिरावट
राजस्थान में पारा माइनस में चला गया है। जबकि शिमला में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया है। है हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। हरियाणा का नारनौल शिमला से भी ठंडा है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।
Published: undefined
इन राज्यों में बारिश की संभावना
अगर बात करे बारिश की तो आगामी 24 घंटों के भीतर तमिलनाड़ु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वही पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined