हालात

चोरी-चोरी, चुपके-चुपके हो गई पुरानी बात, अब ठुमके लगाकर-डांस करके चोरों ने कर दी दुकान साफ

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में चोरी का यह मामला 11 जुलाई का है। बताया जा रहा है कि चोर इस इलाके में चोरी करने के लिए डांस करते हुए पहुंचे। पूरी वारदात इलाके में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया दिल्ली में चोरी करने से पहले चोरों ने डांस किया

कहा जाता है कि जब चोर चोरी करने के लिए आते हैं तो चुपके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। लेकिन दिल्ली में लाहौरी गेट के रंग महल इलाके में चोरों का एक नया रूप देखने को मिला है। चोरों का एक गैंग इस इलाके की दुकानों में चोरी करने तो आया, लेकिन चुपके से नहीं बल्कि डांस करते हुए पहुंचा।

Published: undefined

यह पूरा मामला 11 जुलाई का है। बताया जा रहा है कि चोर इस इलाके में चोरी करने के लिए डांस करते हुए पहुंचे। पूरी वारदात इलाके में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। एक गली में घुसते ही पहले चोर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। डांस करने के बाद चोर अपने मुंह पर रूमाल बांधते हैं और फिर चोरों का यह गैंग दुकान के शटर को तोड़ने में जुट जाता है। दुकान के शटर को तोड़कर चोर चोरी करते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।

Published: undefined

सुबह जब दुकान मालिक अनपी दुकान में पहुंचे तो उनके दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोरों का यह रूप सामने आया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined