हालात

आजाद और निडर मुस्लिम महिलाओं की आवाज दबाने की कोशिश है बुली बाई ऐप, लेकिन हम सिर उठाकर बोलेंगे - सदफ जाफर

सोशल एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता सदफ जाफर ने बुली ऐप पर कहा है कि, "वे मुस्लिम महिलाओं को खामोश करना चाहते हैं, भले ही वे हमें जला दें लेकिन हम फिर से सामने वापस आएंगे।” उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

फाइल फोटो - सोशल मीडिया
फाइल फोटो - सोशल मीडिया 

बुली बाई ऐप का मामला तूल पकड़ रहा है। मुंबई पुलिस ने कल ही बेंग्लोर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इस ऐप के जरिए करीब 80 मुस्लिम महिलाओं की आनलाइन नीलामी करने की कोशिश की गई है। मामला सामने आने के बाद से ही ऐप बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई और गहन जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

मुस्लिम महिलाओं और सोशल एक्टिविस्ट के साथ ही कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर अपना रोष जताया है।

Published: undefined

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा, “सांप्रदारियक ताकतें यौन हिंसा को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं...जिन लोगों ने महिलाओं के निशाना बनाया है उन्होंने उनकी पहचान करके ऐसा किया है और ऐसे लोगों को राष्ट्रद्रोही कहा जाना चाहिए।”

Published: undefined

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस विषय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ऐप बनाने वालों को सजा देने की मांग की है।

Published: undefined

उधर सीएए-एनारसी विरोधी आंदोलन में मुखर रही और उसका चेहरा बनी कांग्रेस नेता सदफ जाफर ने कहा है कि इस मामले को राजनीतिक दृष्टि से देखा जाना चाहिए। जिन महिलाओं के नाम ऐप पर डाले गए हैं उनमें सदफ जाफर का नाम भी है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाकर ऑनलाइन नीलामी के लिए प्रकाशित करना न सिर्फ खुला उत्पीड़न है बल्कि यह उस गहरी नफरत का नतीजा है जिसमें योग्य, मुखर और स्वतंत्र अल्पसंख्यक आवाज़ों को हिंदू ताकतों द्वारा कुचलने की कोशिश की जाती है। सदफ जाफर ने इस घटना मुस्लिम महिलाओं का अमानवीयकरण करने की कोशिश करार देते हुए कहा कि इसे हाल ही में हरिद्वार में हुए हेट कॉन्क्लेव से जोड़कर देखा जाना चाहिए जहां स्वंयभू संत नरसिंहानंद और अन्य लोगों ने मुस्लिमों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषण दिए थे।

उन्होंने सवाल किया कि “आखिर वे हमें क्यों निशाना बना रहे हैं? क्योंकि हमने अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ऐसी महिलाओं का प्रोफाइल बनाया है जो सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन और शाहीन बाग में मुखर रही तीं। वे (बीजेपी सरकार) हमें एक राजनीतिक चुनौती के रूप में देखती है।“

Published: undefined

सदफ जाफर ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इस ऐप के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन ऐप तो मात्र एक नमूना भर है। इसके पीछे असली दिमाग कहीं और है। यह किसी एक व्यक्ति के दिमाग की उपज नहीं हो सकती। वे मुस्लिम महिलाओं को खामोश करना चाहते हैं, भले ही वे हमें जला दें लेकिन हम फिर से सामने वापस आएंगे।” उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

सदफ ने ऐप पर अपना प्रोफाइल देखने के बाद हुई यातना और प्रताड़ना का जिक्र करते हुए कहा कि, “मुझे यह सब देखकर दो दिन तक बेचैनी रही...मैं उठ भी नहीं पा रही थी। जब मैंने देखा कि मेरी पार्टी भी मेरे साथ है तो मैंने अपने आपको संभाला। मेरे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस घटना की सख्त से सख्त लहजे में आलोचना की है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि, “बहुत सी महिलाएं इस मामले में खामोश रहीं, लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगी। अगर मैं अपने अधिकारों के लिए नहीं बोलती तो कौन बोलेगा? मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं।”

Published: undefined

बुली ऐप का वाद नए साल की शुरुआत के साथ ही सामने आया था जिसमें कई मुस्लिम महिलाओं के प्रोफाइल (विशेष तौर पर उनके जो सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहती हैं) को ऐप पर डालकर नीलामी के लिए अपलोड किया गया था। इस ऐप को गिटहब नाम का प्लेटफॉर्म होस्ट करता है। विवाद के सामने आने के बाद से गिटहब ने इस ऐप को ब्लॉक कर दिया है। इस बीच उत्तराखंड से एक महिला को भी इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस ऐप पर जिन महिलाओं को निशाना बनाया गया उनमें पत्रकार, एक्टिविस्ट, वकील, मोदी सरकारी आलोचना करने वाली महिलाएं शामिल हैं। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक इस ऐप को सुली डील्स की क्लोनिंग करके बनाया गया लगता है। सुली डील्स ने भी पिछले साल विवाद खड़ा कर दिया था। सुली अंग्रेजी में एक टर्म है जिसमें दक्षिणपंथी ट्रॉल्स मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल करते रहे हैं। इस ऐप को भी गिटहब ही होस्ट करता था।

Published: undefined

इस मामले पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से अपील की है कि इस प्लेटफॉर्म के खिलाफ क्रैकडाउन किया जाए और दोषियों को सजा दी जाए। इस बीच दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी कर कमीशन के सामने पेश होने को कहा है। गौरतलब है कि शिकायत दिए जाने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई है।

Published: undefined

इस बीच केंद्रीय सूचना तकनीक (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस ऐप के पीछे गिटहब के यूजर्स हैं जिन्हें ब्लॉक कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया