हालात

देश में मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई, बीजेपी की नफरत को सफल नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि भारत नफरत का देश नहीं है, यह मोहब्बत का देश है। आपने यह पूरे देश को दिखाया है। उन्होंने कहा कि हम देश में इस नफरत को जीतने नहीं देंगे। देश में प्यार, भाईचारा और एकता की जीत होगी।

देश में मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई, बीजेपी की नफरत को सफल नहीं होने देंगे: राहुल गांधी
देश में मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई, बीजेपी की नफरत को सफल नहीं होने देंगे: राहुल गांधी फोटोः @INCIndia

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के नूंह में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस धर्म, भाषा और जाति के आधार पर बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही नफरत को सफल नहीं होने देगी। राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखे हमले किए और कहा कि आज मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई है।

पिछले साल नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन नूंह में आरोप लगाया कि कि कांग्रेस प्यार फैलाती है जबकि बीजेपी नफरत फैलाती है।

Published: undefined

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण चीज भाईचारा है। बीजेपी और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। वे जिस भी राज्य में जाते हैं, कहीं भाषा के बारे में बात करते हैं, कहीं वे धर्म के बारे में बात करते हैं और कहीं वे जाति के बारे में बात करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नफरत को खत्म करना होगा। भारत नफरत का देश नहीं है, यह मोहब्बत का देश है। आपने यह पूरे देश को दिखाया है।’’ उन्होंने कहा कि भारत ‘मोहब्बत की दुकान’ का देश है, ‘नफरत का बाजार’ का नहीं है।

Published: undefined

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘हम देश में इस नफरत को जीतने नहीं देंगे। देश में प्यार, भाईचारा और एकता की जीत होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नफरत से देश कमजोर होता है। नफरत से दुख और डर फैलता है। प्यार ही है जो नफरत की दवा है। प्यार से भाईचारा फैलता है और प्यार से देश आगे बढ़ता है। हम प्यार की बात करते हैं लेकिन वे (बीजेपी) नफरत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं।’’

Published: undefined

राहुल गांधी ने चुनावी सभा के दौरान हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। उन्होंने कहा कि संविधान ने गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की है, लेकिन ‘‘बीजेपी और आरएसएस संविधान पर हमला करने पर तुले हुए हैं।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है, जो देश संविधान से चलाना चाहती है। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस हैं, जो संविधान खत्म करना चाहते हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने महिला पहलवानों के विषय का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आप सभी ने देखा कि बीजेपी ने देश के पहलवानों के साथ क्या किया। बीजेपी का सदस्य बिना डरे महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहा है, उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है, लेकिन बीजेपी को कोई मतलब नहीं। ये संविधान पर आक्रमण है, क्योंकि संविधान कहता है कि देश की हर महिला की रक्षा होनी चाहिए।’’

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा। मतणना आठ अक्टूबर को होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined