संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र भी पिछले कई सत्रों की तरह अपने निर्धारित समय से पहले समाप्त हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र निर्धारित समापन से छह दिन पहले 23 दिसंबर को समाप्त हो सकता है। माना जा रहा है कि विपक्ष के तीखे हमलों से बचने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।
Published: undefined
हालांकि सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय आगामी क्रिसमस सप्ताह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि सभी दलों के नेता 23 दिसंबर को संसद सत्र समाप्त करने के लिए सहमत हैं। वैसे 7 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र को 29 दिसंबर को समाप्त होना था।
Published: undefined
सरकारी सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को त्योहार और साल के अंत के मौसम को ध्यान में रखते हुए सत्र को जल्दी समाप्त करने का आवेदन प्राप्त हुआ था। इसी आधार पर संसद के चालू सत्र को इसी सप्ताह शुक्रवार के बाद से समाप्त करने की योजना है और इसकी तैयारी भी कर ली गई है।
Published: undefined
हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि हाल में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी घुसपैठ की कोशिश और देश के अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर विपक्ष के तीखे सवालों से बचने के लिए सरकार संसद सत्र को समय से पहले खत्म करने पर विचार कर रही है। इससे पहले भी मोदी सरकार में संसद के कई सत्र अपने निर्धारित समय से पहले समाप्त किये जा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined