वेब सीरीज सेकरेड गेम्स को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, “बीजेपी-आरएसएस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण और निगरानी में विश्वास करती है। मेरा मानना है कि स्वतंत्रता बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है।”
उन्होंने आगे लिखा है कि, “मेरे पिता देश के लिए जिए और उन्होंने देश के लिए ही जान दी। किसी काल्पनिक वेब सीरीज के पात्रों के विचार इस सच्चाई को कभी नहीं बदल सकते।”
Published: undefined
दरअसल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और एक्ट्रेस राधिका आप्टे की वेब सीरीज सेकरेड गेम्स के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही विवाद शुरु हुआ है। इस शो में कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने कोलकाता पुलिस को लिखित शिकायत की, तो मुंबई प्रदेश यूथ कांग्रेस ने भी विरोध जताया।
Published: undefined
मामला दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचा जहां एक याचिका में मांग की गई है कि इस शो में से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों को हटाया जाए। दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस याचिका पर अब सोमवार 16 जुलाई को सुनवाई होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined