वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश शनिवार को पटना पहुंचेगा। इसके बाद यह अस्थि कलश 5 फरवरी कीे शाम मधेपुरा पहुंचेगा, जहां 6 फरवरी को बी पी मंडल स्टेडियम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। यहां जिले के साथ ही राज्य भर से कई गणमान्य लोग पहुंचकर दिवंगत दिगग्ज समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देंगे।
Published: undefined
आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि शनिवार को स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश पटना पहुंचेगा और इसे आरजेडी के प्रदेश कार्यालय लाया जाएगा। जहां से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अस्थि कलश को मधेपुरा के लिए रवाना किया जाएगा।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि पटना से महात्मा गांधी सेतु, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला होते हुए शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा चार फरवरी की शाम दरभंगा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम दरभंगा में करने के बाद 5 फरवरी को यह यात्रा मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिला होते हुए शाम को मधेपुरा स्थित शरद यादव के आवास पहुंचेगी जहां आम लोगों के दर्शनार्थ अस्थि कलश को रखा जाएगा।
Published: undefined
इसके बाद 6 फरवरी को मधेपुरा के बी पी मंडल स्टेडियम में प्रार्थना सभा होगी जिसे राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव सम्बोधित करेंगे। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शरद यादव के प्रशंसकों द्वारा अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पार्टी के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई अन्य नेता अस्थि कलश यात्रा के साथ रहेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined