हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जिस यूनिवर्सिटी में अमित शाह ने भाषण दिया और हम से हिसाब मांग रहे थे, उसको भी कांग्रेस ने ही बनवाया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर तंज कसा कि जिस विश्वविद्यालय से वो हमसे 10 साल का हिसाब मांग रहे थे, उसको भी हमने बनवाया।
Published: undefined
कांग्रेस के 'हरियाणा मांगे जवाब' कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। बीजेपी सवालों का जवाब इसलिए नहीं दे पा रही है, क्योंकि उसने 10 सालों में कोई काम नहीं किया। महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर ईडी की रेड को लेकर उन्होंने कहा, यह एक पुराना मामला है। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है।
Published: undefined
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम पर ये आरोप लगाते हैं कि 10 साल के शासनकाल में हमने कुछ नहीं किया। जबकि अमित शाह महेंद्रगढ़ में जिस रैली को संबोधित करने आए वह रैली भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई थी, जिसको हमने ही बनाया है। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम को भारी जन समर्थन मिल रहा है। अब यह तय है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार के पास कोई भी जवाब नहीं है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, हरियाणा की अलग राजधानी, अलग हाई कोर्ट तथा चंडीगढ़ पर हरियाणा के हक की आवाज उठाते रहेंगे और पानी के लिए तो वह खुद भी मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्र सरकार से मिले, लेकिन कोई समाधान निकाल नहीं पाए। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब दिया कि केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है। लेकिन हरियाणा को लेकर गठबंधन की कभी चर्चा नहीं हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined