देश में एक बार फिर सिर उठा रहे कोविड महामारी के खतरे के बीच संसद के शीतकालीन सत्र पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
Published: undefined
बीएसपी के लोकसभा सांसद दानिश अली ने स्वयं अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, "पूरी तरह से टीका लगवाने के बावजूद आज मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सोमवार को मैं संसद भी गया था। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वे फौरन अपना टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें।
Published: undefined
बीएसपी सांसद दानिश अली ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। हालांकि, सोमवार तक वह संसद के शीत सत्र में लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे। इस दौरान कई सांसद उनके संपर्क में आए थे। यही कारण है कि उनके संक्रमित होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है। कई सांसदों की चिंता बढ़ गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined