दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्दारमैया ने गुरुवार को कहा कि वह डी.के. शिवकुमार के साथ मिलकर लोगों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नामित उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमारे हाथ एकजुट रहेंगे.. और हम एक परिवार की तरह काम करेंगे।
Published: undefined
तस्वीर में तीनों मुस्कुराते हुए और एक साथ हाथ उठाते दिख रहे हैं। सिद्दारमैया ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए कांग्रेस एक परिवार की तरह काम करेगी। सिद्धारमैया ने आगे कहा, सरकार जन समर्थक, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन भी सुनिश्चित करेगी।
Published: undefined
इस बीच, पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. जी. परमेश्वर ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और उन्हें 20 मई को नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का अनुरोध करते हुए पत्र सौंपा। उन्होंने इस संबंध में केपीसीसी का आधिकारिक पत्र भी राज्यपाल को सौंपा।
Published: undefined
इससे पहले मुख्यमंत्री पद की घोषणा से पहले पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद दिया जाना चाहिए क्योंकि वह पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। हालांकि, एआईसीसी ने स्पष्ट किया है कि उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा और वह डी.के. शिवकुमार होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined