देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी है। एक पार फिर राजधानी में दो हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2136 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 10 मरीजों की मौत हो गई। चिंता करने वाली बात यह है कि जो पॉजिटिविटी रेट वह बढ़कर 15 फीसदी के पार पहुंच गई है। पॉजिटिविटी रेट भी 15.02 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के 2,623 मरीज ठीक हुए। राजधानी में कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8,343 हो गई है।
Published: undefined
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 871 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 1 जुलाई के बाद से सबसे अधिक मामले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,000 का आंकड़ा पार कर गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined