हालात

सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ा, 140 -150 रुपए किलो के भाव से बिक रहा टमाटर

सब्जियों का राजा आलू के भी भाव बढ़ गए हैं। बाजार में इसकी कीमत 20 - 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। गोभी 40 - 80 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 से बढ़ कर 120 रुपए किलो हो गई।

सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ा
सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ा 

मानसून आते ही कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात के चलते सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। हरियाणा में भी इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज, टमाटर, लहसुन और हरी मिर्च के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सब्जियों के दाम में आए उछाल से रसोई में लगने वाले तड़के की महक भी धीमी पड़ गई है।

Published: undefined

सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है, इससे लोग परेशान हैं। 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 140 -150 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। कुछ दिन पहले प्याज 20 रुपए किलो था, जो अब 60 - 70 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

Published: undefined

वहीं सब्जियों का राजा आलू के भी भाव बढ़ गए हैं। बाजार में इसकी कीमत 20 - 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। गोभी 40 - 80 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 से बढ़ कर 120 रुपए किलो हो गई। लौकी 20 से बढ़कर 60 रुपए हो गई है। सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाले हरा धनिया, अदरक के दाम भी दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।

Published: undefined

सब्जी विक्रेता खालिद के अनुसार मौसम की वजह से 15 दिनों से लगातार भाव बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में सब्जियों के दामों में और भी इजाफा होने की संभावना है, क्योंकि बरसात में सब्जियों की फसल में आने वाला फूल झड़ जाता है। इससे सब्जियों के उत्पादन में कमी आती है। उत्पादन कम होने से दामों में इजाफा हुआ है।

Published: undefined

सब्जी विक्रेता मुश्ताक का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने से दुकानदारी पर काफी असर पड़ रहा है। महंगाई के चलते गरीब आदमी कम सब्जियां खरीद रहा है। 300 रुपए रोज कमाने वाला इतनी महंगी सब्जियां कैसे खरीद पाएगा ?

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined