फ्रांस में रोकी गई भारतीय फ्लाइट ने आज मुंबई पहुंच गई। मुंबई पहुंची फ्लाइट को शुक्रवार को मानव तस्करी के संदेह में पेरिस के पास हवाई अड्डे पर रोका गया था। इस विमान में 303 यात्री सवार थे, इसमें ज्यादातर भारतीय हैं।
भारत सरकार ने मामले को लेकर फ्रांस का शुक्रिया अदा किया है। फ्रांस में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''फ्रेंच सरकार और वैट्री एयरपोर्ट का जल्द से जल्द स्थिति का समाधान निकालने के लिए धन्यवाद।'' दूतावास ने आगे कहा कि सुरक्षित वापसी के लिए हम साइट पर मौजूद रहे।
Published: undefined
दरअसल, फ्रांस के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ए340 विमान में ऐसे लोग आ रहे हैं जो मानव तस्करी के शिकार हो सकते हैं। इसके बाद फ्रांस की राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी यूनिट जुनाल्को ने जांच अपने हाथ में ले ली थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined