हालात

लोगों को बांटने के लिए सांप्रदायिकता का इस्तेमाल करने वाली बीजेपी के भ्रम को देश की जनता ने तोड़ा: विजयन

चुनाव परिणाम को लेकर विजयन ने कहा कि लोगों को बांटने के लिए सांप्रदायिकता का इस्तेमाल कर आसानी से आगे बढ़ जाने के बीजेपी के भ्रम को देश की जनता ने तोड़ दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को कथित रूप से नष्ट करने के भाजपा के प्रयासों के लिए 2024 का परिणाम एक बड़ा झटका है।

उन्होंने दावा किया कि परिणाम ये संकेत देते हैं कि भगवा पार्टी के पक्ष में किए गए प्रचार को लोगों ने खारिज कर दिया है।

चुनाव परिणाम को लेकर विजयन ने कहा कि लोगों को बांटने के लिए सांप्रदायिकता का इस्तेमाल कर आसानी से आगे बढ़ जाने के बीजेपी के भ्रम को देश की जनता ने तोड़ दिया है।

Published: undefined

उन्होंने एक बयान में कहा कि त्रिशूर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत को काफी गंभीरता से देखा जा रहा है और इसका 'गहन मूल्यांकन' किया जाएगा।

केरल के चुनावी परिणामों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीफ) की जीत वैसी नहीं रही, जैसी उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि इस बार के परिणाम भी साल 2019 के लोकसभा चुनावों के परिणाम जैसे ही हैं।

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में एलडीफ ने सिर्फ अलप्पुझा में जीत हासिल की थी। इस बार पार्टी को अलाथुर सीट पर सफलता मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined