हालात

वक्फ विधेयक को पारित करने से पहले संसदीय समिति के पास भेजा जाए, विपक्ष ने सरकार से की मांग

दूसरी तरफ, सरकार ने कहा है कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की भावना का आकलन करने के बाद ही वह इस पर फैसला करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार लोकसभा में विधेयक पेश होने के बाद इसे पारित कराने के लिए दबाव नहीं डालेगी।

वक्फ विधेयक को पारित करने से पहले संसदीय समिति के पास भेजा जाए, विपक्ष ने सरकार से की मांग
वक्फ विधेयक को पारित करने से पहले संसदीय समिति के पास भेजा जाए, विपक्ष ने सरकार से की मांग फोटोः सोशल मीडिया

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक लाने की चर्चाओं के बीच विपक्षी दलों ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को पेश किये जाने के बाद इस पर गौर करने के लिए इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाए। हालांकि, सरकार ने विपक्ष की इस मांग पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।

Published: undefined

दूसरी तरफ, मोदी सरकार ने कहा है कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की भावना का आकलन करने के बाद ही वह इस पर फैसला करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार बुधवार को लोकसभा में विधेयक पेश होने के बाद इसे पारित कराने के लिए दबाव नहीं डालेगी।

Published: undefined

बीएसी की बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए। यह विधेयक अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मंत्रालय का है और संबंधित स्थायी समिति का अभी तक गठन नहीं किया गया है। स्थायी समिति की अनुपस्थिति में सदन एक समिति बना सकता है।

Published: undefined

एक सूत्र ने कहा कि विधेयक को अध्ययन के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाए या नहीं, इसका फैसला बाद में किए जाएगा, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता। यहां बता दें कि केंद्र द्वारा संसद के इसी सत्र में वक्फ (संशोधन) विधेयक लाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में संशय की स्थिति है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined