हालात

मोदी सरकार जिस बजट को बता रही शानदार, उसमें की गई है आंकड़ों की बाजीगरी! हेल्थ बजट 137% कैसे बढ़ा? जानें सच

हेल्थ बजट में हेल्थ मिनिस्ट्री और उसके अंदर आने वाले विभाग की बजट की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार वित्त मंत्री ने हेल्थ एंड वेलबीइंग पर खर्च बता दिया और इसमें उस मंत्रालय और विभाग का बजट भी जोड़ लिया गया, जो हेल्थ मिनिस्ट्री के अंदर में आते ही नहीं हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

केंद्र की मोदी सरकार जिस बजट का काफी शानदार बता रही है, लेकिन सरकार ने इसमें आंकड़ों की जादूगरी की है। वो किस तरह से आंकड़ों में खेल किया गया है वो आपको आगे बताते हैं। सरकार ने जो विभाग और मंत्रालय, हेल्थ मिनिस्ट्री का हिस्सा नहीं है, उसका खर्च भी हेल्थ बजट में जोड़कर दिखा दिया है। जिसके बाद स्वास्थ्य का बजट बढ़कर 137 प्रतिशत हो गई। जबकि पिछली बार स्वास्थ्य पर 94,452 करोड़ रुपए खर्च किए थे। निर्मला सीतारमण की इस बात पर खूब तालियां बजीं, लेकिन आंकड़ों का खेल समझिए।

Published: undefined

हेल्थ बजट के बारे में जब वित्तमंत्री बताते है तो उसमें सिर्फ हेल्थ मिनिस्ट्री और उसके अंदर आने वाले विभाग की बजट की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार वित्त मंत्री ने हेल्थ एंड वेलबीइंग पर खर्च बता दिया और इसमें उस मंत्रालय और विभाग का बजट भी जोड़ लिया गया, जो हेल्थ मिनिस्ट्री के अंदर में आते ही नहीं हैं। कैसे, चलिए आपको बताते हैं।

Published: undefined

स्वास्थ्य बजट में स्वास्थय के अलावा आयुष मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन और कोरोना वैक्सीन पर होने वाले खर्च को भी जोड़ लिया गया है। जबकि आयुष मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन अलग मंत्रालय में आते हैं।

इस बार हेल्थ मिनिस्ट्री को 73,931 करोड़ रुपए मिले हैं। हेल्थ रिसर्च पर 2,663 करोड़ रुपए, आयुष मंत्रालय पर 2,970 करोड़, कोरोना वैक्सीनेशन पर 35,000 करोड़, ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन पर 60,030 करोड़, न्यूट्रीशन पर 2,700 करोड़, वॉटर और सैनिटेशन पर 36,022 करोड़ और हेल्थ पर 13,192 करोड़ का बजट ऐलान किया है। सभी को अगर जोड़ा जाए तो बजट पहुंचता है 2,23,846 करोड़। जो पिछले साल के मुकाबले 137 प्रतिशता का इजाफा हुआ है।

Published: undefined

बता दें कि स्वास्थ्य में 2.23 लाख करोड़ रुपयों में पेयजल, स्वच्छता और टीकाकरण को भी जोड़ा गया है, जबकि ये अलग होने चाहिए थे क्योंकि जब बीमारी और इलाज की बात आती है तो स्वास्थ्य बजट पर ज़ोर देना जरूरी था, आम जनता को उम्मीद होती है कि उसे बेहतर इलाज मिले, अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध हों, ऐसे में स्वास्थ्य बजट को बढ़ाया जाना चाहिए था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया