हालात

22 दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन, कहा- पहले वीवीपैट पर्चियों को गिनने की मांग 

22 विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग कि अगर वीवीपीएटी सत्यापन के दौरान कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के वीवीपैट के पेपर स्लिप की 100 प्रतिशत गिनती की जानी चाहिए।

फोटो: विपिन 
फोटो: विपिन  

ईवीएम और वीवीपैट को लेकर दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में 22 विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक के बाद सभी नेता ईवीएम औ वीवीपैट पर अपनी चिंता को लेकर चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर किसी पोलिंग बूथ में ईवीएम और वीवीपैट का सही मिलान न हो तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में दोबारा गिनती की जाए। इस बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और आरजेडी नेता मनोज झा समेत कई नेता मौजूद हैं।

Published: undefined

विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यह मांग की गई है कि, “अगर वीवीपीएटी सत्यापन के दौरान कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के वीवीपैट के पेपर स्लिप की 100 प्रतिशत गिनती की जानी चाहिए।” अंतिम राउंड में वीवीपैट से मिलान की जगह शुरूआत में ही हो गिनती।

Published: undefined

अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने पिछले 1.5 महीनों में इन्हीं मुद्दों को उठाया था। हमने चुनाव आयोग से पूछा कि उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया। चुनाव आयोग ने हमें करीब एक घंटे तक सुना और हमें आश्वासन दिया कि वे कल सुबह फिर से मिलेंगे, ताकि मुख्य रूप से इन दो मुद्दों पर विचार किया जा सके।”

Published: undefined

आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, “एग्जिट पोल सरकारी षड्यंत्र का हिस्सा है। सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हम इस एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर रहे हैं। पहले बूथ लूट जाता था अब रिजल्ट की लूट हो रही है। मोदी है तो रिजल्ट लूट भी मुमकिन है।”

Published: undefined

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लोगों में आक्रोश है। सड़कों पर खून बहेगा। इसकी जवाबदेही सरकार की होगी।

बीएसपी के सतीश मिश्रा ने कहा कि ईवीएम से जुड़े सभी वीडियोज चुनाव आयोग को दिखाएंगे और उनसे जवाब मांगेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि विपक्ष डरा हुआ नहीं है, जो डरे हुए हैं वो गुफा में बैठ रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया