हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाने वाले और पीएम मोदी को खत लिखने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ पांडेय का विदाई समारोह रद्द कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि रंगनाथ पांडेय द्वारा पीएम मोदी को पत्र भेज कर जजों की नियुक्ति पर सवाल उठाए जाने के बाद उठे विवाद के चलते किया गया है।
Published: 06 Jul 2019, 11:51 AM IST
गौरतलब है कि रिटायरमेंट वाले दिन हर जज को एक फेयरवेल पार्टी दी जाती है। यह पारंपरिक तौर पर किया जाता है। रंगनाथ पांडेय के रिटायरमेंट वाले दिन यानी गुरुवार को यह समारोह होने वाला था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया।
Published: 06 Jul 2019, 11:51 AM IST
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने पीएम द्र मोदी को खत लिखकर जजों की नियुक्तियों पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने लिखा था कि जजों की नियुक्ति में कोई निश्चित मापदंड नहीं है और प्रचलित कसौटी सिर्फ परिवारवाद और जातिवाद है।
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जजों की नियुक्ति पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
Published: 06 Jul 2019, 11:51 AM IST
जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में लिखा था कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों का चयन बंद कमरों में चाय की दावत पर किया जाता है, जिसका मुख्य आधार जजों की पैरवी और उनका पसंदीदा होना ही है।”
Published: 06 Jul 2019, 11:51 AM IST
उन्होंने लिखा था, “34 साल के सेवाकाल में उन्हें कई बार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को देखने का अवसर मिला। उनका विधिक ज्ञान संतोषजनक नहीं है। कई न्यायधीशों के पास सामान्य विधिक ज्ञान और अध्ययन तक उपलब्ध नहीं था। कई अधिवक्ताओं (वकीलों) के पास न्याय प्रक्रिया की संतोषजनक जानकारी तक नहीं है। कॉलीजियम के सदस्यों के पसंदीदा होने की योग्यता के आधार पर न्यायाधीश नियुक्ति कर दिए जाते हैं। यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
Published: 06 Jul 2019, 11:51 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Jul 2019, 11:51 AM IST